अगर आपके Abha Card में आपका नाम या फिर जन्म तिथि गलत दर्ज हुआ हो तो आपको आभा आईडी कार्ड e-KYC करनी होगी। इस आर्टिकल पढकर आप आसानी से Abha Card e-KYC ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं।
इसके लिए आपको निम्नलिखित बताये गये चरणों का पालन करना होगा। जिससे आप बहुत ही आसानी से मोबाइल के माध्यम से Abha Card e-KYC पूरी कर सकते हैं।
आभा कार्ड e-KYC करें
- आभा कार्ड की ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल abha.abdm.gov.in जाएं।
- इसके बाद “ABHA Login” बटन पर क्लिक करें।
- अब आप “Mobile Number” या फिर “Abha Number” में से एक विकल्प चुनें।
- अब आपके द्वारा चुनें गये विकल्प के अनुसार मोबाइल नम्बर या आभा नम्बर दर्ज करें।
- इसके बाद “Captcha” कोर्ड दर्ज करें और “Next” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक “OTP” प्राप्त होगा उसे दर्ज करके “Next” बटन पर क्लिक करें।
- लॉगिन होने के बाद आपकी स्क्रीन पर Abha Card डैशबोर्ड खुल जाएगा।
- अब आप KYC करने के लिये “Re-KYC Verification” बटन पर क्लिक करके “Continue” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक “OTP” प्राप्त होगा उसे दर्ज करके “Continue” बटन पर क्लिक करें।
- अंत में आपके Abha Card की eKYC पूरी Success हो जायेगी और आपके स्क्रीन पर ग्रीन टिक आ जाएगा।
महत्वपूर्ण लेख
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)
जी नहीं, ABHA कार्ड मुफ्त इलाज प्रदान नहीं करता है? ABHA कार्ड आपके सभी हेल्थ रिकॉर्ड रखता है।
ABHA कार्ड या ABHA स्वास्थ्य कार्ड एक स्वास्थ्य सेवा पहचान पत्र है। इस कार्ड में 14 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है जो आपको भारत के डिजिटल स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र में एक सक्रिय भागीदार के रूप में पहचानती है।
ABHA Card डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल विजिट करें, अपना मोबाइल नंबर या आभा नंबर से लॉग इन करें। अब आपना Abha ID Card PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
1 thought on “Abha Card e-KYC ऑनलाइन‚ प्रकिया जानें”