अगर आप Abha Health Card के लिए Online Registration करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पढकर आप आसानी से Abha Health Card Registration ऑनलाइन कर सकते हैं।
नया आभा कार्ड (Ayushman Bharat Health Account) बनाने के लिए आप निम्नलिखित बताये गये चरणों का पालन करना होगा:
Abha Health Card Registration करें
- Step-1: सर्वप्रथम आपको आभा कार्ड के लिए आधिकारिक पोर्टल abha.abdm.gov.in पर विजिट करें।
- Step-2: अब होम पेज पर “Create ABHA Number” पर क्लिक करना होगा।
- Step-3: इसके बाद आप आभा कार्ड बनाने के लिए Aadhaar या Driving License में से एक विकल्प चुनें।
- Step-4: अब आप आधार नंबर या मोबाइल नंबर व कैप्चा कॉड दर्ज करें और “Next” बटन पर क्लिक करें।
- Step-5: यहां आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा‚ जिसे दर्ज करके “Aadhaar Authentication” को पूरा करें।
- Step-6: अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Next” बटन पर क्लिक करें।
- Step-7: इसके बाद आप “Email Address” दर्ज करें और OTP Verify कर लें।
- Step-8: अब आप अपना एक यूनिक ABHA Card बना लें जैसे की नीचे दिखाया गया है।
- Step-9: इसके बाद “Create ABHA” बटन पर क्लिक करते ही आपका आभा कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा।
- Step-10: अब आप अपने Abha ID Card को Download और Print कर सकते हैं।
- Step-10: अब आप अपने Abha ID Card को Download और Print कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लेख
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)
आभा कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
ABHA Card डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल विजिट करें, अपना मोबाइल नंबर या आभा नंबर से लॉग इन करें। अब आपना Abha ID Card PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या ABHA Card डाउनलोड करने के लिए आभा नंबर जरुरी है?
जी नहीं‚ आभा कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर उपयोग कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर से आभा कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
ABHA Card डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल विजिट करें, अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें। अब आपना Abha ID Card PDF डाउनलोड कर सकते हैं।